New Deputy Commissioner Rituraj Takes Charge in Kodarma District आज पदभार ग्रहण करेंगे जिले के नए डीसी ऋतुराज, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNew Deputy Commissioner Rituraj Takes Charge in Kodarma District

आज पदभार ग्रहण करेंगे जिले के नए डीसी ऋतुराज

कोडरमा जिले के नए डीसी के ऋतुराज आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे मेघा भारद्वाज की जगह जिले की कमान संभालेंगे। मेघा भारद्वाज उन्हें आज बातचीत के दौरान क

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 28 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
आज पदभार ग्रहण करेंगे जिले के नए डीसी ऋतुराज

कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले के नए डीसी के ऋतुराज आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे मेघा भारद्वाज की जगह जिले की कमान संभालेंगे। मेघा भारद्वाज उन्हें आज अपना पदभार सौंपेंगीं। मालूम हो कि कोडरमा के डीडीसी रहे ऋतुराज को जिले का नया डीसी बनाया गया है। इनकी पहली पोस्टिंग गोड्डा में हुई। इसके बाद वे कोडरमा के डीडीसी बनाए गए। बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने उन्हें बतौर कोडरमा डीसी के रूप में जो नई जिम्मेवारी दी है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। मालूम हो कि उनका पैतृक घर बिहार के फारबिसगंज शहर में है। उनकी स्कूली शिक्षा कोडरमा के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल से हुई।

यहां उन्होंने वर्ग एक से लेकर पांच तक की पढ़ाई की। इसके बाद कक्षा छह से लेकर 10 तक उनकी पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा में हुई। इसके बाद आईआईटी, दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। वर्ष 2018 में उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।