हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
राजमहल के वार्ड नंबर 1 के नौवगाछी में 28 वर्षीय दुलाल मंडल की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बगीचे में काम कर रहा था जब यह हादसा हुआ। परिजनों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शव को...

राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नंबर 1 के नौवगाछी में मंगलवार की दोपहर बगीचे में काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबोल मंडल के पुत्र दुलाल मंडल (28) घर से कुछ दूर बगीचे में तार के पेड़ के पत्ते को काट रहा था। तभी पास से गुजर रहे 11 हजार के हाईटेंशन तार की चपेट में किसी तरह आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आसपास में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ते ही इसकी सूचना परिजनों को दी। उधर,सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंच शव को खटिया में लाकर साहिबगंज-राजमहल एनएच 80 पर रख कर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया।
इधर,घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने एएसआई नंदी कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंच मृतक के परिजन व ग्रामीणों को विद्युत बोर्ड की ओर से मुआवजे दिलाने सहित अन्य बातों को समझा-बुझाकर करीब दो घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया । शव को कब्जे में लेकर पुलिस वाहन से पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजवाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना के बाद मृतक की पत्नी पंचमी देवी, पिता सुबोल मंडल, मां सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक 4 साल का पुत्र और दो छोटे-छोटे पुत्री, को छोड़ गया है। मृतक घर में एकमात्र कमाने वाला था । खेती-बाड़ी कर परिवार चलता था। ग्रामीणों की शिकायत है कि विद्युत बोर्ड के कोई भी पदाधिकारी या कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।