Adventure Camp at Gyan Kalash International School Robotics Space Learning Inspiration एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन रोबोटिक्स और प्लैनेटेरियम के नाम , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAdventure Camp at Gyan Kalash International School Robotics Space Learning Inspiration

एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन रोबोटिक्स और प्लैनेटेरियम के नाम

Saharanpur News - -भरकम ट्रकों के पीछे छिपी होती है एक कठिन और संघर्षपूर्ण जिंदगी। ट्रक ड्राइवर, जो देश की आर्थिक धड़कनों को चलाए रखते हैं, आज खुद तमाम समस्याओं से जूझ

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 28 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन रोबोटिक्स और प्लैनेटेरियम के नाम

अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन तकनीक और ज्ञान से भरपूर रहा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों को रोबोटिक्स की दुनिया और मोबाइल प्लैनेटेरियम के माध्यम से अंतरिक्ष व विज्ञान से जुड़ी अद्भुत जानकारियां दी गईं। रोबोटिक्स सत्र में छात्रों ने रोबोट बनाना, वर्किंग मॉडल तैयार करना और तकनीकी प्रयोगों के जरिए सीखने का अवसर प्राप्त किया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया और विज्ञान को व्यवहारिक रूप में समझा। वहीं मोबाइल प्लैनेटेरियम ने छात्रों को पृथ्वी की उत्पत्ति, डायनासोर युग, सितारों का जन्म, ग्रह-उपग्रहों की संरचना और अंतरिक्ष की खोजों की रोचक जानकारी दी।

प्लैनेटेरियम का अनुभव बच्चों के लिए अत्यंत रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहा। कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए विशेष रूप से मैजिक शो का आयोजन किया गया, जिसे देखकर वे रोमांचित हो उठे। इसके साथ ही सभी छात्रों को प्रेरणादायक फिल्म ‘स्निफ भी दिखाई गई, जिसने उन्हें नई सोच और प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार सेठी ने छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों की उत्सुकता और सीखने की जिज्ञासा की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।