अधेड़ का पेड़ से लटकता मिला शव
Sultanpur News - धनपतगंज के खारा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। 45 वर्षीय शक्तिधर उपाध्याय की मां ने सुबह शव देखा। परिवार में हड़कम्प मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए...

धनपतगंज। सोमवार को अलसुबह घर के सामने आम के पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना खारा गांव अंतर्गत पूरे खरकपान की है। गांव निवासी शक्तिधर (45) पुत्र चिंतामणि उपाध्याय रविवार की देर शाम खा पीकर सोने गए। सोमवार को सुबह उनकी मां ने बेटे शक्तिधर का शव घर के बाहर पेड़ से लटकता देखा तो सन्न रह गए। सो रहे परिवारीजनों को घर से जगाकर घटना की सूचना दी। घटना से परिवार व गांव में हड़कम्प मच गया।
इसी बीच घटना की सूचना परिवारीजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पेड़ से उतरवाया, बाद में पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक 4 भाइयों में सबसे बड़ा था और घर पर रहकर खेती किसानी करता था। मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है। हालांकि घटना से परिवार व गांव में कोहराम मचा है। इस बाबत थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।