शिक्षा विभाग के भवन में बनाई गई दुकान को तोड़ा
Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम ने शिक्षा विभाग के पुराने भवन में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को तोड़ दिया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकान फिर से निर्माण कर दी गई थी। नगर निगम ने भवन को...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम ने ताशकंद मार्ग स्थित शिक्षा विभाग के पुराने भवन में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान तोड़ दिया। भवन में अवैध कब्जा कर रहने वाली एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने यह दुकान बनाकर किराए पर दी थी। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय के नेतृत्व में नगर निगम का प्रवर्तन सोमवार दोपहर मार्ग पर पहुंचा और बुलडोजर से दुकान ढहा दिया। नगर निगम ने मार्च में भी दुकान को तोड़ा था, लेकिन सरकारी भवन में कब्जा कर रहने वाली सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या ने फिर अस्थायी निर्माण करा दिया। शिक्षा विभाग के भवन को खाली कराने के लिए कॉलेज ऑफ टीचर एजूकेशन की प्राचार्य ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है।
भवन पर 30 लाख से अधिक गृहकर बकाया है। भवन के आसपास रहने वालों ने बताया कि इसमें कमरे भी किराए पर दिए गए हैं। अब भवन खाली कराने के लिए नगर निगम जिला प्रशासन को पत्र लिखेगा। कार्रवाई के बाद अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग का भवन जर्जर हो चुका है। भवन का पट्टा भी समाप्त हो चुका है। दुकान तोड़ने के अलावा नगर निगम के प्रवर्तन दल ने एजी ऑफिस के पास आठ मांस-मछली की दुकानें हटाने के साथ सामान जब्त कर लिया। प्रवर्तन दल ने म्योर रोड पर यातायात पुलिस लाइन से बाबा चौराहा तक अभियान चलाकर रोड पर लगी अस्थायी दुकानों को हटाया। नगर निगम की टीम के लौटते ही रोड किनारे दुकानें पहले की तरह लग गईं। इस मार्ग पर पिछले सप्ताह भी अभियान चलाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।