Protest Against Demolition of Slums and Shops in Prayagraj Appeal for Rehabilitation of Poor Families ‘परेड में झोपड़पट्टी, दुकानें हटा देंदे कहां जाएंगे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsProtest Against Demolition of Slums and Shops in Prayagraj Appeal for Rehabilitation of Poor Families

‘परेड में झोपड़पट्टी, दुकानें हटा देंदे कहां जाएंगे

Prayagraj News - प्रयागराज में परेड क्षेत्र की झोपड़पट्टी और दुकानों को हटाने के खिलाफ एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त से मुलाकात की। पार्षद शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में मलिन बस्ती संघ ने पुनर्वास की व्यवस्था करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
‘परेड में झोपड़पट्टी, दुकानें हटा देंदे कहां जाएंगे

प्रयागराज। परेड से झोपड़पट्टी और दुकानें हटा देंगे तो गरीब परिवार कहां जाएंगे। परेड की झोपड़पट्टी में गरीब रहकर यहीं दुकान लगाकर परिवार का पेट पालते हैं। परेड में झोपड़पट्टी और दुकानें हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के विरोध में एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अपर आयुक्त से मिला और गरीब परिवारों पर रहम की गुहार लगाई। पार्षद शिवसेवक सिंह की अध्यक्षता में मलिन बस्ती संघ के सदस्यों ने अपर आयुक्त को झोपड़ियां और दुकानें हटाने के विरोध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश में परेड के परिवारों को हटाने के पहले पुनर्वास की व्यवस्था करने का आदेश है। पिछले साल भी संगम क्षेत्र की 26 दुकानें और झोपड़ियां तोड़ी गईं। ज्ञापन देने वालों में पार्षद आनंद घिल्डियाल, अनुराधा, चंदन निषाद, रविप्रकाश सिंह, रघुनाथ निषाद, गोपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।