Record 57 Lakh Applications for SSC MTS Havaldar Recruitment 2024 एमटीएस और हवलदार की कतार में 57 लाख बेरोजगार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRecord 57 Lakh Applications for SSC MTS Havaldar Recruitment 2024

एमटीएस और हवलदार की कतार में 57 लाख बेरोजगार

Prayagraj News - कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती 2024 में रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। यह संख्या 2023 के मुकाबले दोगुनी है। एमटीएस के लिए न्यूनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on
एमटीएस और हवलदार की कतार में 57 लाख बेरोजगार

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) 2024 में इस बार रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। एमटीएस के जरिए केंद्र सरकार के विभिन मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, माली व गेटकीपर पदों पर भर्ती होती है। इस बार देशभर से मिले आवेदनों की संख्या 2023 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। माना जा रहा है कि इस बार पदों की संख्या बढ़ने के कारण आवेदन में बढ़े हैं। 2023 में विज्ञापन के समय पदों की संख्या 1558 थी जो बाद में बढ़कर 1773 हो गई थी। इन पदों के लिए 2023 में 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। 2024 में विज्ञापित पदों की संख्या 9,583 जिस पर 5744713 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। साफ है कि प्रत्येक पद पर औसतन 595 बेरोजगार मैदान में हैं। 2022 में विज्ञापित पदों की संख्या 11409 थी जिस पर 55,21,917 आवेदन मिले थे। आयोग ने इस भर्ती के लिए एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए कम्प्यूटर आधारित टियर-वन परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है।

पांच भर्तियों में सबसे अधिक आवेदन

इस बार एमटीएस में पिछली पांच भर्तियों में सर्वाधिक आवेदन मिले हैं। प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र मुख्यालय के अधीन पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में एमटीएस भर्ती को लेकर सर्वाधिक क्रेज रहता है। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है लेकिन पिछले कुछ सालों से बीटेक, एमटेक एमबीए जैसी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। यूपी-बिहार में बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी करने वाले हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं।

एमटीएस के लिए वर्षवार मिले आवेदन

2024 57,44,713

2023 26,09,777

2022 55,21,917

2021 39,33,119

2020 45,35,071

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।