एसआरएन में अत्याधुनिक तकनीक से होगा मानसिक रोग का इलाज
Prayagraj News - एसआरएन अस्पताल में मानसिक और न्यूरो से संबंधित जटिल बीमारियों के इलाज के लिए आरटीएमएस मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन 70 लाख रुपये की लागत से मंगाई गई है और मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता...

मानसिक व न्यूरो से संबंधित जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा एसआरएन अस्पताल में शुरू हो गई है। इसके लिए अस्पताल की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के न्यूरो विभाग में रिस्पेक्टिव ट्रांसक्रेनियल मैगनेटिक स्टीम्यूलेशन (आरटीएमएस) मशीन स्थापित की गई है। लगभग 70 लाख रुपये की लागत से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीन से इलाज की सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक यह सुविधा प्रयागराज मंडल के किसी सरकारी व निजी अस्पताल में नहीं थी। न्यूरोलॉजी विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर रविवार को विशेषज्ञों ने आरटीएमएस मशीन की उपयोगिता की जानकारी दी। मुख्य वक्ता केजीएमयू लखनऊ में मानसिक रोग विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार कर ने बताया कि यह नॉन-इनवेसिव तकनीक है, जो अवसाद, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर, स्कीज़ोफ्रेनिया, न्यूरोपैथिक दर्द, माइग्रेन, स्ट्रोक और न्यूरोलॉजिकल विकारों के उपचार में अधिक प्रभावी है। न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार सोनकर ने कहा कि दवाएं जब प्रभावकारी साबित नहीं होंगी तब आरटीएमएस के जरिए थेरेपी दी जाएगी। मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने बताया कि अभी मानसिक और न्यूरो दोनों विभाग इस मशीन का उपयोग करेंगे। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, डॉ. अजय कुमार सक्सेना, डॉ. मोहित जैन, डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. संतोष कुमार केसरवानी, डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।