इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक मरुस्थल में पता लगाएंगे पानी के स्रोत
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने राजस्थान के चुरु और लद्दाख में पानी के स्रोतों पर अध्ययन शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत, पानी की कमी की समस्या का समाधान करने के लिए विभिन्न तकनीकों का...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के वैज्ञानिक राजस्थान के चुरु और लद्दाख में पानी के स्रोतों पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत वैज्ञानिक दोनों स्थानों में पानी की खोज पर अध्ययन करेंगे। वे मरुस्थल में पानी के स्रोतों की पहचान करने के लिए विभिन्न तकनीकों और विधियों का उपयोग करेंगे। इससे न केवल मरुस्थल में पानी की कमी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी लाभकारी होगा। इसके लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के जल जीवन मिशन अनुसंधान की ओर से इविवि भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार शर्मा प्रोजेक्ट प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत डॉ. शर्मा की टीम राजस्थान के चुरू और लद्दाख में पानी की खोज पर अध्ययन करेंगे। वे पता लगाएंगे कि दोनों जगह में स्थायी जल प्रबंधन को कैसे विकसित किया जा सकता है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि चुरू जिले और लद्दाख में जेजेएम के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में मूल्यांकन किया जाएगा। इस बाद दोनों जगहों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति पर कार्य किया जाएगा। प्रोजेक्ट के माध्यम से नीति निर्माता को आवश्यक डेटा और सुझाव उपलब्ध करवाए जाएंगे। जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रबंधन और वितरण प्रणाली में सुधार के लिए सटीक और व्यावहारिक समाधान विकसित करने में सहयोगी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।