UPPSC Releases Admit Cards for Assistant Registrar Exam 2024 सहायक कुलसचिव की चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Releases Admit Cards for Assistant Registrar Exam 2024

सहायक कुलसचिव की चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 27 और 28 अप्रैल को प्रयागराज में 38 पदों के लिए परीक्षा होगी जिसमें 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सहायक कुलसचिव की चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए। सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 27 व 28 अप्रैल को प्रयागराज में प्रस्तावित परीक्षा के लिए 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। 27 अप्रैल को सुबह 9:30 से 12:30 बजे के प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन जबकि दो से पांच बजे के द्वितीय सत्र में सामान्य हिन्दी, सारांश आलेखन व निबंध का पेपर होगा। 28 अप्रैल को सुबह 9:30 से 12:30 बजे के सत्र में उत्तर प्रदेश वित्तीय नियम एवं कार्यालय प्रक्रिया संबंधी नियम की परीक्षा होगी। दोनों दिन पहले सत्र के अभ्यर्थियों को सुबह 8 से 8:45 बजे तक व दूसरे सत्र में 12:30 से 1:15 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार, अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र व अनुदेश डाउनलोड कर नियत तिथि व समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति साथ लेकर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।