सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता के 604 पदों की भर्ती के लिए 20 अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की है। अभ्यर्थियों को उत्तर मिलान में आपत्ति होने पर 29 अप्रैल तक आयोग को...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। साथ ही अभ्यर्थियों उत्तरों मिलान में यदि कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य के साथ 29 अप्रैल की शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक से आयोग को भेजना सुनिश्चित करें। प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ एवं वाराणसी में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 78798 अभ्यर्थियों में से लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे। इस बार प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की व्यवस्था लागू की गई है। पहले लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।