जिले में दस केंद्रों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती परीक्षा
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1017 पदों के लिए परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। जिला पंचायत सभागार में परीक्षा...

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1017 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को जिले के दस केंद्रों पर दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को 12 बजे से ब्रीफिंग बैठक बुलाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और बाह्य अंतरीक्षकों को निर्देशित किया है कि बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्राप्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के समुचित प्रबंधन के लिए केंद्रों पर व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक 50 प्रतिशत उसी विद्यालय से तथा सह केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य अंतरीक्षक 50 प्रतिशत दूसरे विद्यालय से तैनात किए जाएंगे। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों की 50 प्रतिशत सह केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य अंतरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 अप्रैल को पहली और दूसरी पाली में क्रमश: 4237 और 4447, जबकि 17 अप्रैल को क्रमश: 4794 व 4772 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा के लिए जीआईसी, जीजीआईसी एसआरएन अस्पताल, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज कटरा, सीएवी इंटर कॉलेज, कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, हिन्दू महिला इंटर कॉलेज और ईश्वर शरण इंटर कॉलेज सलोरी को केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।