जिले में 67 करोड़ के स्टांप को लगाई जाएगी आग
Prayagraj News - प्रयागराज में 67 करोड़ रुपये के स्टांप को अब आग के हवाले किया जाएगा। सरकार ने 10 हजार और 25 हजार रुपये के स्टांप को निष्प्रयोज्य घोषित किया है। इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए इसे नष्ट किया जाएगा। नष्ट...

प्रयागराज। जिले में महीनों डंप पड़े 67 करोड़ के स्टांप को अब आग के हवाले किया जाएगा। प्रदेश सरकार का निर्देश मिलने के बाद अब प्रयागराज के कोषागार में रखे 10 हजार और 25 हजार के स्टांप की गणना पूरी कर ली गई है। इसकी सूचना प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार ने 10 हजार और 25 हजार रुपये के स्टांप को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया। 31 मार्च के बाद इसके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रमुख सचिव अमित गुप्ता की ओर से इस आशय का पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भेजा गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से इसका पत्र कोषागार अधिकारी को भेजा। मुख्य कोषागार अधिकारी प्रत्यूष कुमार ने जब कलक्ट्रेट कोषागार में रखे स्टांप की गणना कराई तो यह 67 करोड़ रुपये का निकला। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। जिसके बाद इसे नष्ट करने के लिए आग लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
पांच सदस्यीय कमेटी का होगा गठन
स्टांप को नष्ट करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन होगा, जिसमें एक मजिस्ट्रेट, एआईजी स्टांप, पुलिस आयुक्त की ओर से नामित अधिकारी, मुख्य कोषागार अधिकारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल होंगे।
कालाबाजारी रोकने के लिए लिया निर्णय
शासन ने 10 हजार और 25 हजार रुपये के स्टांप को निष्प्रोज्य घोषित कर दिया है। बड़े पैमाने पर प्रदेश के कोषागारों में यह स्टांप रखे हुए हैं। अगर इसे नष्ट न किया गया तो इसका दुरुपयोग हो सकता है। इसी कारण से इसे नष्ट करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ई स्टांप को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। मुख्य कोषागार अधिकारी प्रत्यूष कुमार का कहना है कि कोषागार में लगभग 67 करोड़ के स्टांप हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।