जल्द ऑनलाइन उपलब्ध होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Prayagraj News - प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रिपोर्ट अब एकीकृत सॉफ्टवेयर मेडलिया पीआर पर अपलोड की जाएगी, जिससे गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। 120...

प्रयागराज, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जल्द ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्रदेश सरकार की ओर से एकीकृत सॉफ्टवेयर मेडलिया पीआर (मेडिको-लीगल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट) पर अपलोड की जाने लगेगी। इससे रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी व छेड़छाड़ की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए मेडिको लीगल एक्जामिनेशन एंड पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इंटीग्रेटेड लेबोरेटरी रिपोर्टिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण कार्य पूरा हो गया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण है।
जल्द ही रिपोर्ट अपलोड होने लगेगी। पोस्टमार्टम के प्रभारी व फारेंसिक एक्सपर्ट डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के पैनल में 120 डॉक्टर शामिल हैं। ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड करने के लिए डॉक्टरों की अलग-अलग आईडी बनेगी। इससे पुलिस अधिकारियों को भी जांच में आसानी होगी और पीड़ितों को समय पर न्याय मिल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।