Uttar Pradesh Plans Permanent Lighting for Kumbh Mela Sites After Success पांच साल नहीं हमेशा जगमग रहेंगे ऐतिहासिक स्थल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Plans Permanent Lighting for Kumbh Mela Sites After Success

पांच साल नहीं हमेशा जगमग रहेंगे ऐतिहासिक स्थल

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान ऐतिहासिक स्थलों पर फसाड लाइटिंग की गई थी। यूपीपीसीएल और यूपीएसटीडीसी ने इसे पांच वर्षों तक बनाए रखने का समझौता किया है। महाकुम्भ की लाइटिंग की सराहना के बाद, पर्यटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
पांच साल नहीं हमेशा जगमग रहेंगे ऐतिहासिक स्थल

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर लगाई गई फसाड लाइट आकर्षण का केंद्र रही। पांच वर्षों तक इस रंगबिरंगी लाइट को लगाने और रखरखाव की जिम्मेदारी उप्र प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और उप्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीएसटीडीसी) को सौंपी गई है, लेकिन पर्यटन विभाग ने हमेशा के लिए लाइटिंग की भव्यता को बनाने की योजना तैयार की है। मेला शुरू होने से पहले शास्त्री पुल, नया यमुना पुल, मां अलोपशंकरी मंदिर, अकबर का किला, नागवासुकि मंदिर और शंकर विमान मंडपम पर फसाड लाइटिंग की गई थी। इसके लिए यूपीएसटीडीसी और यूपीपीसीएल से पांच वर्षों का समझौता किया गया है। विभाग की योजना के अनुसार पांच वर्षों के बाद शंकर विमान मंडपम, नागवासुकि मंदिर व अलोपशंकरी मंदिर की प्रबंध समिति को लाइट की व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जबकि शास्त्री पुल, यमुना पुल व किले पर लगी लाइट की जिम्मेदारी नगर निगम के बिजली विभाग को दी जाएगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुम्भ की लाइटिंग को बहुत सराहा गया था। इसलिए शासन ने हमेशा के लिए ऐसे स्थलों को रोशन करने की योजना बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।