Uttar Pradesh Polytechnic Principal Recruitment 21 Positions Open for Online Applications Starting Thursday पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर आवेदन आज से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Polytechnic Principal Recruitment 21 Positions Open for Online Applications Starting Thursday

पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर आवेदन आज से

Prayagraj News - प्रयागराज में, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू करेगा। विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थियों को 1 जुलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर आवेदन आज से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 के तहत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जल्द अपलोड किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 35 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 50 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (सबमिट करने की अंतिम तिथि 26 मई है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि दो जून है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।