सेवा सुरक्षा और एडेड कॉलेजों के राजकीयकरण को गरजे शिक्षक
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) का महाधिवेशन शुरू हुआ, जिसमें शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा, एडेड कॉलेजों के राजकीयकरण और पुरानी पेंशन बहाली की 24 मांगों का समर्थन किया। मंत्री नंद गोपाल...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) का दो दिनी प्रांतीय महाधिवेशन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी शुक्रवार को केपी कम्युनिटी सेंटर में शुरू हुई। प्रदेशभर से जुटे शिक्षक नेताओं ने सेवा सुरक्षा, एडेड कॉलेजों के राजकीयकरण, पुरानी पेंशन बहाली समेत 24 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हुंकार भरी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि यह अत्यन्त चिंता की बात है कि देश के सभी नागरिकों को एक समान शिक्षा क्यों नहीं मिल पा रही है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छात्रों को इस प्रकार की शिक्षा दी जाए कि सभी बच्चों के मन से निराशा के भाव खत्म हो। हम ही वह है जो सबकुछ कर सकते है एवं अपनी मंजिल पा सकते हैं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की मांगें पूरी करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा विभाग के सभी अफसरों के साथ संगठन की बैठक करवाएंगे।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश में 'वन नेशन इक्वल एजुकेशन' की व्यवस्था होनी चाहिए। जब केन्द्र सरकार एक विधान-एक चुनाव की बात करती है तो कानून बनने के बावजूद आज गरीब से लेकर अमीर सभी बच्चों को एक समान शिक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय 'ठकुराई' ने शिक्षा में बढ़ रही पूंजीवादी व्यवस्था तथा आउटसोर्सिंग से हो रही भर्ती पर चिंता व्यक्त की तथा लगातार महंगी हो रही शिक्षा से गरीब वर्ग का बालक कक्षा पांच या आठ आते-आते अपनी पढ़ाई छोड़ दे रहा है।
प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को शिक्षकों की समस्याओं का 24 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मेरठ के डीएन यादव के संयोजन में बनी स्मारिका का भी विमोचन हुआ। संचालन इमरान संभाल शाही ने किया। कार्यक्रम में प्रांतीय कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार वर्मा, डॉ. जयप्रकाश नायक, संयोजक डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र, सह-संयोजक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।