देश में दूसरे स्थान पर है फाफामऊ का मेडिकल कॉलेज
Prayagraj News - प्रयागराज में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य होम्योपैथी के योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. हैनीमैन की जयंती मनाई जाएगी। फाफामऊ में स्थित...
प्रयागराज। स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी के योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य के से गुरुवार को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर होम्योपैथी के प्रणेता डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन को उनकी जयंती पर स्मरण किया जाएगा। चिकित्सा जगत में इलाज की अनेक विधाएं प्रचलित हैं, जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति काफी महत्वपूर्ण है। होमियोपैथी कई बीमारियों में इतना कारगर सिद्ध हो रही है कि यह केवल चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि लोगों के जीवनशैली का एक हिस्सा भी बन रही है। प्रयागराज न केवल एलोपैथिक, आयुर्वेदिक बल्कि होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा और इलाज को प्रमुख केंद्र हैं। होम्योपैथी चिकित्सा, शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में फाफामऊ स्थित राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल देश के महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थानों में से है। यहां तक कि इलाज के मामले में इस कॉलेज का देश में दूसरा स्थान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।