Professor caught on camera doing obscene acts with a student in college uproar after video went viral छात्रा के साथ कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हुआ प्रोफेसर, वीडियो वायरल होने से हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Professor caught on camera doing obscene acts with a student in college uproar after video went viral

छात्रा के साथ कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हुआ प्रोफेसर, वीडियो वायरल होने से हड़कंप

यूपी का हाथरस में छात्रा के साथ कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते प्रोफेसर कैमरे में कैद हुआ है। इसका वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रोफेसर ने एक नहीं कई छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें की हैं। रेप की बातें भी कहीं जा रही हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा के साथ कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हुआ प्रोफेसर, वीडियो वायरल होने से हड़कंप

यूपी के हाथरस से बेहद शर्मनाक वीडिया वायरल हो रहा है। यहां के बांग्ला डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। प्रोफेसर ने एक नहीं कई छात्राओं के साथ इसी तरह से अश्लील हरकतें की हैं। छात्राओं से रेप का भी आरोप लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रोफेसर छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ बेहद अश्लील हरकतें कर रहा है। वीडियो भी प्रोफेसर ने खुद ही बनाया है। वीडियो वायरल होने से कॉलेज ही नहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने रेप समेत कई धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। प्रोफेसर की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।

नौकरी लगवाने और परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर कॉलेज का भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश कुमार कॉलेज की छात्राओं को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें लंबे समय से कर रहा था। ब्लैकमेल करने के लिए खुद वीडियो भी बनाता था। कहा जा रहा है कि प्रोफेसर की इन हरकतों को लेकर एक महीने पहले महिला आयोग और पुलिस अधिकारियों को गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना हाथरस गेट में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दुष्कर्म की धाराओं में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रोफेसर की अश्लील हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म वाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि पर तमाम लोगों ने कमेंट कर कड़े एक्शन की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिला आयोग के अलावा यूपी पुलिस को टैग किया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रकरण को टैग करके गुस्सा जाहिर कर सरकार को घेरा है।

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम दोस्त संग गेस्ट हाउस के कमरे में थी दो बच्चों की मां, पहुंच गया पति

कई अश्लील वीडियो

छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर के कई वीडियो अब सार्वजनिक हो गए हैं। अलग अलग वीजियो में प्रोफेसर अलग अलग छात्राओं के साथ अश्लीला हरकतें करता दिख रहा है। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अब छात्राएं बदनाम हो रही है। लोग वीडियो को देखकर हैरत में हैं। लोग आरोपी प्रोफेसर पर सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं।

आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी के पद पर तैनात था। पुलिस के स्तर से मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद महाविद्यालय का प्रबंध तंत्र सक्रिय हुआ। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप कुमार बागला ने जारी आदेश में कहा है कि प्राचार्य ने अवगत कराया। सचिव ने कहा है कि मामला अत्यंत गंभीर है। प्रकरण से महाविद्यालय की छवि अति धूमिल और कलंकित हो रही है। शहर में इस प्रकरण को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है। सचिव ने आरोपी प्रोफेसर को अग्रिम आदेशों तक के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एक प्रति आदेश की आरोपी को भेजी है।

नियमित महाविद्यालय में देनी होगी हाजिरी

प्रबंध समीति ने जारी निर्देशों में कहा है कि निलंबन के दौरान आरोपी प्रोफेसर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह दस बजे से शाम को चार बजे तक निरंतर महाविद्यालय में रहना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहना होगा। साथ ही उपस्थिति के हस्ताक्षरों के लिए एक पंजिका प्राचार्य के पास रहेगी। जिस पर निलंबित आरोपी प्रोफेसर को आने और जाने के समय हस्ताक्षर करके समय भी अंकित करना होगा। प्राचार्य की बिना अनुमति लिए शहर से बाहर आरोपी प्रोफेसर नहीं जा सकेगा।

आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद अब पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है। उपनिरीक्षक की ओर से आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने टीमों का गठन किया है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करके उसे जेल भेजा जायेगा।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार एक गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ था। उसकी जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि बागला महाविद्यालय के प्रोफेसर रजनीश कुमार नौकरी और नंबर बढ़ाने के नाम पर यौन शोषण और दुष्कर्म किया है। वीडियों बनाकर उन्हें वायरल लिया। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।