rewa police arrested many girls boys from spa center रीवा के 2 स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने पकड़े कई लड़के-लड़कियां, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़rewa police arrested many girls boys from spa center

रीवा के 2 स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने पकड़े कई लड़के-लड़कियां

एमपी के रीवा पुलिस ने शुक्रवार की रात दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस को यहां देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीनियर अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीमों ने छापा मारा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रीवाSat, 12 April 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
रीवा के 2 स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने पकड़े कई लड़के-लड़कियां

रीवा पुलिस ने शुक्रवार की रात दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस को यहां देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीनियर अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीमों ने छापा मारा। पुलिस की टीमों ने एक ही समय में रीवा के दो स्पा सेंटर पर देह व्यापार की शिकायत पर छापा मारा। इस दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर से दो लड़कों और तीन लड़कियों को भी अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कार्यवाही के दौरान दोनों स्पा सेंटर में संचालक नहीं मिले। पकड़ी गई लड़कियों से पुलिस स्पा सेंटर के संचालक के बारे में भी पूछताछ कर रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रीवा शहर के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस इन पर नजर रखे हुए थी। शुक्रवार को यहां संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें बनाई गईं। जिसके बाद पुलिस टीमों ने खुटेही में स्थित क्वीन थाई स्पा सेंटर और बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द प्लाउड स्पा सेंटर में दबिश दी। एक साथ दोनों सेंटरों में दबिश से हड़कंप मच गया। यहां काम करने वाली तीन लड़कियां मिली हैं, जो बाहर की बताई जा रही है। साथ ही स्पा सेंटर का लाभ उठाने आए दो युवकों को भी पुलिस अपने साथ ले गई, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, कार्यवाही के दौरान दोनों ही स्पा सेंटर के संचालक नहीं मिले। पुलिस पकड़ी गई लड़कियों से इस बारे में और स्पा सेंटर के संचालक के बारे में पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। तलाशी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्राहकों की सुविधा के लिए अंदर कमरों में सारी व्यवस्थाएं की गई थीं। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जिनके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। जब इस तरह से किसी स्पा सेंटर में कार्यवाही की गई। इन दिनों लगातार कई स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का काम जोरों से चल रहा है, जिसकी शिकायतें भी लगातार पुलिस को मिलती हैं। और इसी तरह के अनैतिक कार्यों की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ इन स्पा सेंटरों में दबिश देकर इनकी पोल खोलकर रख दी।

रिपोर्ट: सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।