Protest against Waqf Amendment Bill during alvida namaz worshippers reached Idgah mosques wearing black bands अलविदा पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध, काली पट्टी बांधकर ईदगाह-मस्जिदों पर नमाज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsProtest against Waqf Amendment Bill during alvida namaz worshippers reached Idgah mosques wearing black bands

अलविदा पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध, काली पट्टी बांधकर ईदगाह-मस्जिदों पर नमाज

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर अलविदा की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर नमाजी मस्जिदों और ईदगाह पहुंचे। लखनऊ, खीरी समेत कुछ जिलों में अपील का असर दिखा। ज्यादातर जिलों में अपील बेअसर भी रही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ:Fri, 28 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
अलविदा पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध, काली पट्टी बांधकर ईदगाह-मस्जिदों पर नमाज

वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान भी देखने को मिला। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की। राजधानी लखनऊ में इसका ज्यादा असर देखने को मिला। टीले वाली मस्जिद के साथ ही ऐशबाग ईदगाह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में काला झंडा भी दिखाई दिया। वाराणसी में ज्ञानवापी पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा हुई। ज्ञानवापी के बाहर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते पोस्टर भी लहराया। खीरी समेत कुछ अन्य जिलों में भी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई है।

अलविदा की नमाज और अपील को देखते हुए पहले से ही मस्जिदों पर भारी पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। हालांकि ज्यादातर जिलों में अपील का असर देखने को नहीं मिला है। पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर हो या बरेली, पीलीभीत और बदायूं कहीं भी पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील का असर नहीं दिखा है।

ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में अलविदा की नमाज अदा कराई। मौलाना खालिद रशीद ने भी प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधी। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आज लखनऊ में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई और लोगों ने देश के विकास और फिलिस्तीन में शांति के लिए दुआ मांगी। हम अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी अपील करते हैं कि वे फिलिस्तीन मुद्दे पर कोई ठोस रास्ता निकालें और फिलिस्तीनी मुसलमानों को न्याय दिलाएं।

ये भी पढ़ें:काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें मुसलमान, वक्फ बिल के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध के मुद्दे पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी मुसलमानों से अपील की थी कि वे वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधें और संसद तक हमारा संदेश पहुंचाएं कि देश के सभी मुसलमान इस विधेयक के खिलाफ हैं और इसे पारित नहीं किया जाना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि यह विधेयक हमारे हित में नहीं है।

इससे पहले गुरुवार शाम को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक अपील जारी कर सभी मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने को कहा था। बोर्ड ने अपनी अपील में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तानों और धर्मार्थ संस्थानों से वंचित करने की एक भयावह साजिश है। अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो सैकड़ों मस्जिदें, ईदगाहें, मदरसे, कब्रिस्तान और असंख्य धर्मार्थ संस्थान हमसे छीन लिए जाएंगे।

वहीं, अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसफी मस्जिद में अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस मनाया गया। कुद्स दिवस का आह्वान मजलिस ए उलेमा ए हिंद ने फिलिस्तीनियों पर इजरायल द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ किया था।