एनटीपीसी की चार नंबर यूनिट में लगी आग
Raebareli News - ऊंचाहार में एनटीपीसी की 210 मेगावाट की चार नंबर यूनिट के टरबाइन में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। सीआईएसएफ की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यूनिट की मरम्मत जारी है, हालांकि एनटीपीसी के जनसंपर्क...

ऊंचाहार, संवाददाता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की 210 मेगावाट की चार नंबर यूनिट के टरबाइन में आग लग गई। इससे वहां पर अफ़रा-तफ़री मच गई। इसके बाद यूनिट को बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंची सीआईएसएफ की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बीते सोमवार को 210 मेगावाट की इस यूनिट में खराबी आईं थी। चार घंटे के लिए सोमवार को यूनिट बंद कर दिया गया था। इसके बाद इसे दोबारा चला दिया गया। मंगलवार को इस यूनिट की टरबाइन में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यूनिट की मरम्मत का कार्य जारी है। हालांकि एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने आग की घटना से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।