रेलवे की जमीन पर बन गए भवन
Raebareli News - रायबरेली में रेलवे लाइन के दोहरीकरण में अतिक्रमण किए गए भवन बाधा बन रहे हैं। रेलवे ने भवन मालिकों को नोटिस भेजा लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया। रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के कारण रेलवे...
रायबरेली संवाददाता। रेलवे लाइन के दोहरीकरण में अतिक्रमण करके रेलवे की जमीन पर बने भवन बाधा बन रहे हैं। रेलवे ने जब दन भवनों के मालिकों को नोटिस भेजा तो भवन के मालिकों ने उसे लेने से इंकार कर दिया है। रायबरेली से ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज को जाने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना है। इसको लेकर रेलवे डीपीआर बनाने में जुट गया है। शहर के नेहरू नगर रेलवे क्रासिंग से लेकर मामा चौराहे के पास तक की क्रासिंग के बीच नेहरू नगर मोहल्ले में लोगों ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करके अपने भवनों को बनाया हुआ है।
रेलवे की जमीन पर बने इन भवनों के चलते रेलवे लाइन के दोहरीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही है। एईएन उन्नाव ने सभी भवनो के मालिकों से उनके द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए नोटिस भेजा था। जिसको भवन मालिकों ने लेने से मना कर दिया है। रेलवे की जमीनों पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी आरपीएफ की होती है। आरपीएफ द्वारा रेलवे की जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण पर चुप्पी साध लेने से लोगों ने दस साल पहले रेलवे की जमीन पर कब्जा करते हुए अपने भवन बना लिए थे। अब रेलवे द्वारा रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जाना है। जिसमें रेलवे की जमीन पर बने भवन बाधा बन रहे हैं। कई जगह खेत बनाकर फसल उगाही जा रही आरपीएफ की लापरवाही के चलते लोगों ने सई नदी पार करने के बाद रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण करने के साथ में लोगों ने रेलवे की जमीन पर मकान भी बना लिए हैं। ऐसा ही हाल दरियापुर स्टेशन के आगे की क्रासिंग के बगल में चल रहा हैञ रेलवे की जमीन को दबंगों ने जोतकर खेत बना लिया है। रेलवे की जमीनों पर अतिक्रमण लगातार चल रहा है लेकिन आरपीएफ के जिम्मेदार कार्रवाई करने से बच रहे हैं। रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाना है। लोगों ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। लोगों ने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो रेलवे अतिक्रमण हटाएगा। सुनील कुमार गंगवार, एईएन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।