Serious Accident on Lalganj-Unnao Highway Involving Dump Truck and Breakdown हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा डंपर, चालक समेत दो घायल, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsSerious Accident on Lalganj-Unnao Highway Involving Dump Truck and Breakdown

हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा डंपर, चालक समेत दो घायल

Raebareli News - गुरुवार देर रात लालगंज-उन्नाव मार्ग पर एक खराब ट्रक से टकराने के कारण एक तेज रफ्तार डंपर के चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी लालगंज पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 10 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा डंपर, चालक समेत दो घायल

खीरों,संवाददाता। लालगंज-उन्नाव मार्ग पर बीते गुरुवार देर रात करीब दो बजे हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से आया तेज रफ्तार डंपर भिड़ गया। इससे डंपर चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। गुरुवार की रात लालगंज-उन्नाव हाईवे पर थाना क्षेत्र के गौतमनखेड़ा गांव के पास एक ट्रक खराब खड़ा था। इसी बीच पीछे से आए बालू लदा डंपर भिड़ गया। इससे डंपर चालक सुरेश कुमार 33 पुत्र बच्चनलाल निवासी सेहरामऊ और क्लीनर करन कुमार पुत्र राकेश सिगमा रोड जनपद उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में डंपर चालक व क्लीनर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।