10 स्थानों पर एग्री जंक्शन केंद्र स्थापित करेगा कृषि विभाग
Rampur News - कृषि विभाग किसानों को फसलों से संबंधित सामान आसानी से उपलब्ध कराने के लिए 10 एग्री जंक्शन केंद्र खोलेगा। स्नातक बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है। चयनित आवेदकों को कृषि...

किसानों को फसलों से संबंधित सामान आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग जिलों के सभी ब्लाकों में 10 एग्री जंक्शन केंद्र खोलने जा रहा है। इसके लिए स्नातक बेरोजगार ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक लोग कृषि विभाग में 28 मई तक अपने आवेदन कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि स्वावलंबन योजना के अंतर्गत किसानों को फसल उत्पादों के लिए कृषि केंद्र (एग्री जंक्शन) के बैनर तले सभी सुविधाएं वन स्टाप शाप के माध्यम से दी जानी हैं। कृषि स्नातक व कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक के अलावा सहबद्ध विषय उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन में डिग्री धारक हों, लेकिन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
ऐसे बेरोजगार एग्री जंक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 28 मई की शाम पांच बजे तक लिए जाएंगे। आवेदन उप कृषि निदेशक के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदक की उम्र 14 मई तक 40 साल से अधिक की नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला आवेदकों के लिए आयु में पांच साल की छूट होगी। उन्होंने बताया कि एग्री जंक्शन से किसानों के युवा बेटे-बेटी को रोजगार मिलने के बाद फसलों के लिए खाद-बीज आदि सामान आसानी से मिल सकेगा। लाइसेंस के लिए आवेदक का एग्रीकल्चर से पढ़ाई जरूरी है। सरकार से फ्री में लाइसेंस जारी होगा, चयनित होने वाले आवेदकों को कृषि विशेषज्ञ किसानों को समझाने के तरीके बताएंगे। यहां खोले जाएंगे एग्री जंक्शन केंद्र चमरौआ-02 सैदनगर-02 स्वार-02 मिलक-02 बिलासपुर-01 शाहबाद-01
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।