परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक रैली निकालेगा सर्व ब्राहमण समाज
Rampur News - परशुराम सर्व ब्राहमण सभा की बैठक में ब्राहमण समाज ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की अमर्यादित टिप्पणियों की निंदा की। पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि ब्राहमणों के खिलाफ जानबूझकर बयान दिए जा रहे हैं। समाज...

परशुराम सर्व ब्राहमण सभा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्राहमण समाज ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राहमणों के लिए बोली गई अमर्यादित टिपप्णी की कड़ी निंदा की। बैठक में उपस्थित पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि आजकल समाज में कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर सुनियोजित तरीके से ब्राहमणों को लेकर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। ब्राहमण समाज किसी भी कीमत पर इसे स्वीकार नहीं करेगा। ब्राहमण समाज ने हमेशा समाज और देश को सक्षम एवं सुद्रण बनाने में योगदान दिया है। हम राज्य के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध करते है कि ऐसे व्यक्तियों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाही करने का आदेश पारित करे। इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर माया देवी धर्मशाला में यज्ञ किया जाएगा और आदर्श कालोनी से सुबह एक बाइक रैली भी निकाली जाएगी। मीटिंग में पंडित संजय शर्मा, पंडित सौरभ पाठक, पंडित संदीप कौशिक, पंडित राम बाबू शर्मा, एवं पंडित राजीव शर्मा, दिनेश शर्मा , दीपक शर्मा , अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, प्रतीक शर्मा, चंद्र मोली शर्मा,अंशुल शर्मा राम लखन शर्मा, संदीप शर्मा, दीपक पाठक, दरवारी लाल शर्मा, पुनीत पाठक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।