Bypass Construction Approved to Alleviate Traffic Congestion in Tanda Swar and Maswasi जाम से राहत को स्वार, टांडा और मसवासी में बनेगा बाईपास, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBypass Construction Approved to Alleviate Traffic Congestion in Tanda Swar and Maswasi

जाम से राहत को स्वार, टांडा और मसवासी में बनेगा बाईपास

Rampur News - स्वार-टांडा और मसवासी में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। विधायक शफीक अंसारी के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखा है, जिसमें तीनों उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 6 March 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
जाम से राहत को स्वार, टांडा और मसवासी में बनेगा बाईपास

स्वार-टांडा और मसवासी में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी के पत्र पर जिलाधिकारी जोदिंगर सिंह ने शासन को पत्र लिखा है। जिसमें इसी वित्तीय वर्ष में तीनों उप नगरों में बाईपास निर्माण कराने की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। मालूम हो कि स्वार-टांडा तहसील उत्तराखंड की सीमावर्ती हैं। यहां जगह-जगह लगभग 52 स्टोन क्रशर हैं। कोसी का तट है, खनन क्षेत्र है। जहां बेलास्ट एवं ग्रिड डस्ट आदि का खनन कर डंपरों से बरेली, अमरोहा, संभल, बदायूं आदि को होता है। ये डंपर जब घनी आबादी के बीच से गुजरते हैं तो आए दिन जाम लगता है। साथ ही हादसे भी होते रहते हैं। हालांकि, हादसे रोकने को प्रशासन ने डंपरों की आबाजाही की समय सीमा तय कर रखी है, जिससे दिन में कुछ राहत जरूर मिली है परंतु रात में तीन-चार किमी लंबा जाम लगना आम बात है। लेकिन, अब इस बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी। क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी के बार-बार के अनुरोध और लोगों की बड़ी समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में शासन को पत्र लिखा है। वहीं, विधायक ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से बाईपास स्वीकृत कराने का अनुरोध किया है।

जाम में फंसते हैं सैलानी

दरअसल, जिम कार्बेट पार्क रामनगर, काशीपुर, कैंची धाम और नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों केलिए यही रास्ता सबसे उपयुक्त है। जहां आए दिन लगने वाले जाम में सैलानी भी फंसते हैं।

फैक्ट फाइल

4.67 लाख है टांडा तहसील की कुल आबादी।

4.76 है स्वार तहसील की कुल आबादी।

27575 है नगर पंचायत मसवासी की आबादी।

हमारे विधानसभा क्षेत्र स्वार, टांडा और मसवासी में आए दिन जाम लगता है। जिससे पर्यटकों से लेकर आम लोगों तक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, आए दिन डंपरों से हादसे भी होते हैं। इसीलिए हमने टांडा, स्वार और मसवासी में बाईपास बनवाने के लिए प्रमुख सचिव लोनिवि को पत्र लिखा है।

-शफीक अंसारी, विधायक स्वार

जिलाधिकारी ने शासन को लिखा पत्र

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टांडा, मसवासी और स्वार में बाईपास का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है।

पत्र में लिखा है कि स्वार, टांडा और मसवासी तीनों ही जगह आबादी के बीच घने बाजार, संकरे मार्ग आदि के कारण आए दिन जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि तीनों ही उप नगरों में पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है, लिहाजा यहां सड़कों का फोरलेन में चौड़ीकरण संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी लगातार इस संबंध में मांग कर रहे हैं। यह खनन क्षेत्र है, जिससे इस वित्तीय वर्ष में ही लगभग 125 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया है। बाईपास का निर्माण होने से खनन से प्राप्त होने वाले राजस्व में भी बढ़ौत्तरी होगी। उन्होंने बाईपास निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति इसी वित्तीय वर्ष में दिलाए जाने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।