Demand for Ahir Regiment in Indian Army Grows Yadav Community Asserts Their Legacy सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDemand for Ahir Regiment in Indian Army Grows Yadav Community Asserts Their Legacy

सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग

Rampur News - शहजादनगर के गांव दीनपुर में यादव समाज ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग को लेकर सभा का आयोजन किया। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने कहा कि अहीर बिरादरी के सैनिकों ने कई युद्धों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 20 Jan 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग को लेकर शहजादनगर क्षेत्र के गांव दीनपुर में यादव समाज द्वारा सभा का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय सेना में क्षेत्रीय व जातीय आधार पर 25 से अधिक रेजीमेंट हैं ऐसे में अहीर रेजिमेंट का ना होना सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाता है। अहीर समाज ने लगातार शहादत देकर भारत देश का परचम विश्व में बुलंद किया है। रेजांगला और कारगिल जैसे युद्ध में अहीर बिरादरी के सैनिकों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। भारत सरकार को सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन कर यादव समाज को सम्मान देने का काम करना चाहिए। सैकड़ों युवाओं ने एकत्रित होकर अहीर रेजिमेंट जागरूकता बोर्ड का अनावरण किया और जागरूकता बोर्ड के माध्यम से संकल्प लिया कि जब तक भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बन जाती तब तक इसी प्रकार अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग होती रहेगी। सर्वराज यादव, सुमित, सुधांश, विक्की, संजीव यादव, राजेंद्र सिंह, श्याम यादव, रविंद्र, अमित, मनोज, शिवांश, अजय, आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।