Haldwani Condemns Pahalgam Terror Attack Calls for Justice and Unity आतंकी हमले के विरोध में इमामों ने सौंपा ज्ञापन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Condemns Pahalgam Terror Attack Calls for Justice and Unity

आतंकी हमले के विरोध में इमामों ने सौंपा ज्ञापन

- काजी-ए-शहर की अगुवाई में राष्ट्रपति से की न्याय और शांति की अपील हल्द्वानी,संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 25 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में इमामों ने सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। काजी-ए-शहर व उलमा-ए-अहल-ए-सुन्नत के नेतृत्व में विभिन्न मस्जिदों के इमामों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि निर्दोष यात्रियों पर हुआ हमला केवल मानवता पर हमला नहीं, बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर भी आघात है। ज्ञापन में मांग की गई कि धार्मिक पहचान के आधार पर हो रहे आतंकी हमलों और भीड़ हिंसा की घटनाओं पर सरकार सख्त कानून बनाए। पीड़ितों को न्याय और मुआवज़ा मिले, और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए। साथ ही पूरे देश में अमन, भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की भी अपील की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर इमाम मुफ्ती मौलाना आज़म कादरी, मुफ्ती मौलाना अकरम इशहाकी, मौलाना शाहिद रज़ा, मुफ्ती मौलाना उवैस रज़ा मंजरी, मुफ्ती हस्सान, मौलाना अयाज़, मौलाना दानिश, मौलाना वारिस, मौलाना शेर मोहम्मद, मो. नबी, हशमत अली सहित अन्य उलेमा शामिल थे।

कश्मीर में मारे गए पर्यटकों श्रद्धांजलि दी

हल्द्वानी। भारत जागृति मंच ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में पहलगाम के आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्णकालिक सामाजिक कार्यकर्ता आशीष वाजपेयी और विधि परिषद के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता गिरीश चंद पांडे, पकंज मेलकानी, शैलेंद वर्मा, चंदन सिंह वोरा, अरून नेगी, खिमेंद्र बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, राहुल अग्रवाल, दीपक कांडपाल, सुनील बुढलाकोटी, पवन, भूपेश लोहनी, विशन कश्यप, राजेंद सिंह, चंदन राम, डीएस नेगी, एमएस नेगी आदि मौजूद रहे।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।