Dhobi Ghat Improvements in Rampur Lighting and Cleaning Solutions Announced धोबीघाट होगा चकाचक, लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDhobi Ghat Improvements in Rampur Lighting and Cleaning Solutions Announced

धोबीघाट होगा चकाचक, लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

Rampur News - रामपुर के धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान होने जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने निर्देश दिए हैं कि धोबी घाट पर बैठने की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें और घाटों की सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 11 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
धोबीघाट होगा चकाचक, लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

शहर के धोबी घाट और उस पर कार्य करने वाले लोगों की परेशानियों को सामधान होने जा रहा है। अब उनके पास बैठने के साथ ही लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा धोबी घाट पर बने घटों की नगर पालिका की ओर से सफाई कराई जाएगी। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ से कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर अंक का शुभारंभ दस जनवरी से हुआ था। जिसके बाद से प्रतिदिन लोगों से बात कर उनकी समस्या और सुक्षाव को प्रकाशित किया जा रहा है। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम धोबी घाट पहुंची थी। इस दौरान वहां कार्य कर रहे लोगों से बात कर उनकी समस्या को रखा गया। जिसके बाद गुरूवार के अंक में धोबी घाट की हो मरमम्त,लगे स्ट्रीट लाइटें के नाम से अंक प्रकाशित हुआ। इस अंक में काम कर रहे लोगों ने स्ट्रीट लाइट की परेशानी,भूमि पर कब्जे की जानकारी,बैठने की व्यवस्था समेत घाटों की सफाई की समस्या को प्रमुख रूप से रखा था। गुरूवार को अंक प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने नगर पालिका के कर्मचारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जिसके बाद धोबी घाट पर बैठने,लाइटें और घाट की सफाई का कार्य किया जाएगा।

- धोबी घाट की सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही धोबी घाट पर रौशनी के लिए लाइटें लगाई जाएगी। बाकी जो भी समस्या है ,उनका भी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

- सना मामून,नगर पालिका अध्यक्ष,रामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।