Electric Pensioners Council Protests Against Smart Meters Implementation स्मार्ट मीटर का विरोध करेगें विद्युत पेंशनर्स, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsElectric Pensioners Council Protests Against Smart Meters Implementation

स्मार्ट मीटर का विरोध करेगें विद्युत पेंशनर्स

Rampur News - विद्युत पेंशनर्स परिषद के सदस्यों ने पुराना पॉवर हाउस में एकत्र होकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध की रणनीति बनाई। अकीकुद्दीन ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिलिंग शुरू हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 28 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर का विरोध करेगें विद्युत पेंशनर्स

विद्युत पेंशनर्स परिषद के सदस्य पुराना पॉवर हाउस स्थित विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय में एकत्र हुए। वहां समस्याओं और उनके निस्तारण की रूप रेखा तैयार की गई। इस दौरान स्मार्ट मीटर का विरोध करने की रणनीति बनाई गई। पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अकीकुद्दीन ने कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग शुरू हो जाएगी। अभी तक विभाग द्वारा स्थाई कर्मचारियों से ली जाने वाली विद्युत चार्ज की एक मुश्त धनराशि के बिलों में समायोजित होने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कर्मचारियों के मोबाइल पर विद्युत बिल बकाए के मैसेज हर महीने आ रहे हैं। इस प्रकार विद्युत बिल स्वयं प्रति माह बनते रहेंगे और धनराशि बढती रहेगी, कुछ समय पश्चात स्मार्ट मीटर स्वयं ही विद्युत कनेक्शन बकाए पर काट देगा। इस दौरान असलम हुसैन, कृपाल सिंह, राशिद रजा खां, अख्तर अली खां, सत्यप्रकाश सक्सेना, मंजूर आसिफ, एचए जैदी, नूर उल नबी खां आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।