Tragic Drowning Incident Three Young Men Die in Budhi Rapti River बूढ़ी राप्ती नदी में डूबे दोनों युवकों का भी शव मिला, मचा कोहराम, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Drowning Incident Three Young Men Die in Budhi Rapti River

बूढ़ी राप्ती नदी में डूबे दोनों युवकों का भी शव मिला, मचा कोहराम

Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 32: जमाल (फाइल फोटो) , बाकी दो रविवार को हुआ बरामद : एक का शव पुलिस ने भेजा पोस्टमॉर्टम में, दूसरे का परिवार ने कराने से किया इंकार जोगिया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी राप्ती नदी में डूबे दोनों युवकों का भी शव मिला, मचा कोहराम

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव के पास से बही बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए थे। उनमें दो बिहार के मोतिहारी जिला के थे जबकि एक कान्हें कुसुम गांव का निवासी था। एक शव को शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया था बाकी दो का पता नहीं चल सका था। रविवार को घटना स्थल से 50 मीटर दूर पानी में उतराता हुआ दोनों का शव मिला। शव मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराना चाह रही थी लेकिन कान्हें कुसम गांव निवासी मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। एक शव जो बिहार का रहने वाला था उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कान्हें कुसुम गांव के पास से बही बूढ़ी राप्ती नदी में शुक्रवार को जुमा की नमाज पढ़ने के लिए नहाने गए बिहार के मातिहारी जिला निवासी सद्दाम, साहेब व कान्हें कुसुम गांव निवासी जमाल गए हुए थे। एक-एक कर तीनों डूब गए थे। शुक्रवार को ही स्थानीय गोताखोरों की तलाश में बिहार निवासी सद्दाम का शव तो बरामद हो गया था लेकिन वहीं के निवासी साहेब व कान्हें कुसुम गांव के रहने वाले जमाल का पता नहीं चल सका था। शनिवार को स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ टीम ने भी सर्च आपरेशन चला था पर सुराग नहीं लग सका था। रविवार को दोनों युवकों का शव घटना स्थल से 50 मीटर दूर बूढ़ी राप्ती नदी के पानी में उतराता हुआ दिखाई तो काफी भीड़ जमा हो गई। मृतकों के परिजन भी पहुंच गए जहां कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगी तो कान्हें कुसुम गांव निवासी मृतक के परिजनों से नहीं कराने को कहा और शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपने की अपील की। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने जमाल के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। बिहार निवासी युवक साहेब के शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। जोगिया थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि नदी में डूबे दोनों युवकों की भी लाश बरामद हो गई है। कान्हें कुसुम गांव निवासी जमाल के शव का परिवार वाले पोस्टमॉर्टम नहीं चाहते थे उन्हें सौंप दिया गया है। बिहार के मातिहारी जिला निवासी साहेब के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

सद्दाम व साहेब बिहार से आकर करते थे राजमिस्त्री का काम

बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाले सद्दाम व साहेब राजमिस्त्री थे। वह यहां काम करने आए थे। कान्हें कुसुम गांव निवासी जमाल भी उन्हीं लोगों के साथ मजदूरी करता था। जुमा की नमाज पढ़ने के लिए तीनों एक साथ बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए थे जहां हादसे का शिकार हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।