गेहूं की कटाई के बाद तहसील पर आंदोलन : भाकियू
Rampur News - शाहबाद में भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई। जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। किसानों ने गेहूं की कटाई के बाद बड़ा आंदोलन करने की योजना बनाई। ज्ञापन में राणा शुगर...

शाहबाद। मंगलवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत आयोजित हुई। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई पंचायत में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शाहबाद तहसील में भ्रष्टाचार पनप रहा है। कोई काम बिना रिश्वत लिए नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि गेहूं की कटाई निपटने के बाद भारी तादाद में किसानों को साथ लेकर तहसील पर बड़ा आंदोलन करेंगे। तहसील अध्यक्ष चौधरी सुंदर पाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें राणा शुगर मिल पर शासनादेश के विपरीत किसानों को साढ़े सात सौ रुपए तक बीज बेचने का आरोप लगाया। क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारे की मांग उठाई। सीएचसी में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली, तहसील में किसानों के अंश निर्धारण में भ्रष्टाचार, अवैध नर्सिंग के संचालन, पीएम आवास योजना ग्रामीण के सर्वे में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, खुशीराम यादव, नवेद खां, प्यारे सिंह, सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, महावीर सिंह धनगर, राजवीर यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।