चटाइयों के कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान
Rampur News - स्वार में एक शरारती तत्व ने चटाई के कारखाने में आग लगा दी। पुलिस और अग्निशामक दल ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक लाखों रुपये की चटाइयाँ जल चुकी थीं। कारोबारी ने नुकसान करीब...

स्वार। शरारती तत्व ने चटाई के कारखाने में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अग्निशमन दल को अवगत कराया। जिस पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपयों की चटाइयां राख हो चुकी थीं। नगर के मोहल्ला स्वार खास निवासी इकरार चटाई बनाने का कारखाना उसके घर के पीछे पड़ोसी शकील और सलीम की भारी संख्या मे चटाइयां रखी थीं। शनिवार को करीब आठ बजे किसी शरारती तत्व ने इकरार के घर के पीछे रखी चटाइयों में आग लगा दी। इकरार के परिजनों को पता ही नहीं चला कि घर के पीछे रखी चटाइयों में आग लग गई है। जब आसपास के लोगों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जिस पर पालिका प्रशासन एक्टिव हो गया और पालिका कर्मियों व लोगों ने पानी के टैंक से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाल कुलदीप सिंह और कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए।
कोतवाल ने अग्निशमन दल को आग लगने की जानकारी दी। जिस पर तहसील टांडा से अग्निशमन दल कर्मी पहुंच गए और बुझाने का प्रयास किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। चटाई कारोबारी का दावा है कि करीब आठ रुपये का नुकसान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।