ख़ैर की लकड़ी और चूरा के साथ, दो तस्कर दबोचे
Rampur News - पीपली वन से खैर की लकड़ी की तस्करी कर केंटर में लादने की सूचना पर वन विभाग ने छापामार कार्रवाई की। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 45 क्विंटल खैर की लकड़ी का चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने पांच लोगों...

पीपली वन से खैर की तस्करी कर केंटर में लादकर ले जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर 45 क्विंटल खैर की लकड़ी का चूरा ओर लकड़ी के गोटे बरामद किए है। वन कर्मी की और से पुलिस ने पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है जबकि पुलिस अन्य तीन लोगों की तलाश में जुटी है। मंगलवार की शाम वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को मुखबिर ने सूचना दी कि पीपली वन से खैर की लकड़ी की तस्करी कर बाजपुर मार्ग स्थित एक मैरिज हाल के निकट एक चिपर मशीन पर कटिंग कर से केंटर में लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। वन रेंजर ने तत्काल वन दरोगा प्रिंस के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिये। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तब मुखबिर ने बताया कि खैर की लकड़ी व उसका चूरा लादकर केंटर रामपुर मार्ग की ओर गया है। जिस पर वन विभाग की टीम ने केंटर पीछा कर स्वार रामपुर मार्ग स्थित गांव समोदिया पर रोक लिया और दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर केंटर में लदी 45 क्विंटल खैर की लकड़ी का चूरा एवं लकड़ी के गोटे बरामद कर लिए। वन विभाग की टीम खैर से लदी केंटर और दोनों वन तस्करों को गांव सलारपुर स्थित वन चौकी ले गई। पूछताछ करने पर आरोपियो ने अपना नाम जिला गोंडा के थाना करनैल गंज के गांव पाठक पुरवा निवासी शुभम कुमार पुत्र शिव शंकर तिवारी, जिला गोंडा के थाना इटियाथोक के गांव रमवापुर गोविंदा निवासी उमाशंकर शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला बताया है। जबकि अपने अन्य साथियों के नाम कोतवाली के गांव अलीनगर निवासी वाजिद अली, साजिद अली, जिला रामपुर के थाना गंज के गांव सैजनी नानकार निवासी मुनव्वर पुत्र अफसर बताएं है।पुलिस ने वन रक्षक गौरव कुमार की ओर से पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपये बताई गई है। पुलिस फरार तीन वन तस्करों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।