Forest Officials Seize 25 Quintals of Stolen Wood in Tractor Trolley Suspect Escapes बिलासपुर में जंगल से चोरी करके लाई जा रही लकड़ी पकड़ी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsForest Officials Seize 25 Quintals of Stolen Wood in Tractor Trolley Suspect Escapes

बिलासपुर में जंगल से चोरी करके लाई जा रही लकड़ी पकड़ी

Rampur News - वन कर्मियों ने लगभग 25 क्विंटल चोरी की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाने वाले तस्करों को पकड़ा। हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में चालक लकड़ी उतारकर फरार हो गया। वन रेंजर ने पुलिस को तस्करों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में जंगल से चोरी करके लाई जा रही लकड़ी पकड़ी

डांडिया वन ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर चोरी करके लाई जा रही लगभग 25 क्विंटल लकड़ी को बन कर्मियों ने पकड़ लिया। मगर संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मियों के सामने चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी लकड़ी उतारकर फरार हो गया। गुरुवार की रात दस बजे वन कर्मियों को सूचना मिली की तस्करों द्वारा चोरी की गई लकड़ी को एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जंगलों के रास्ते नगर में एक आरा मशीन पर लाया जा रहा है। वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को गांव मुबारकपुर के निकट पकड़ लिया। साथ ही घेराबंदी करके एक तस्कर को भी दबोच लिया। वन कर्मियों के कब्जे से छूटकर तस्कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। जबकि लकड़ी को उसने घटना स्थल पर ही उतार दिया। वन कर्मियों की सूचना पाकर रेंजर अमित कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने कब्जे में ली गई वन की लकड़ी को चौकी पर भिजवा दिया। रेंजर अमित कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली के मालिक सहित पांच तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने हेतु कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर सौंप दी गई है। साथ ही इस मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को गांव के निकट घेर लिया था। साथ ही एक तस्कर को भी दबोच लिया था।मगर बाद में सांठगांठ के चलते ट्रैक्टर ट्राली और तस्कर दोनों को छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।