Government Reduces Wheat Purchase Target by 50 for 2025-26 New Policy Updates 50 फीसदी घटा लक्ष्य, इस बार 78 हजार एमटी गेहूं की होगी खरीद, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGovernment Reduces Wheat Purchase Target by 50 for 2025-26 New Policy Updates

50 फीसदी घटा लक्ष्य, इस बार 78 हजार एमटी गेहूं की होगी खरीद

Rampur News - सरकार ने गेहूं खरीद नीति में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी तक खरीद का लक्ष्य घटा दिया गया है। अब 2025-26 में 78 हजार एमटी गेहूं खरीदा जाएगा। पिछले वर्ष 1.57 लाख एमटी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
 50 फीसदी घटा लक्ष्य, इस बार 78 हजार एमटी गेहूं की होगी खरीद

शासन ने गेहूं खरीद नीति में बड़ा बदलाव करते हुए इस बार खरीद का लक्ष्य पिछले वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी तक घटा दिया है। अब रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 78 हजार एमटी गेहूं की खरीद की जाएगी। शासन का निर्देश आने के बाद डिप्टी आरएमओ ने सभी क्षेत्रीय विपणन निरीक्षकों की बैठक करके गेहूं खरीद में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। पिछले वर्ष 1.57 लाख एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था। बीते दो वर्षों में शासन ने 1.57 लाख एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रामपुर के लिए निर्धारित किया था मगर हर बार खरीद पूरी नहीं हो पाई थी। कारण किसानों को खुले बाजार में एमएसपी से अधिक दाम मिल रहे थे। साथ ही उनको उपज के मूल्य का तुरंत भुगतान भी हो रहा है। जबकि सरकारी खरीद में किसान नियमों के दायरे में बांध दिया गया है। खरीद में गेहूं में नमी आदि के मानक भी तय कर रखे हैं। इसके अलावा किसानों के लिए भुगतान पाने के लिए खसरा, खतौनी, बैंक खाते आदि का भी झंझट है। बीते वर्ष 1.57 लाख एमटी गेहूं खरीद में बामुश्किल 40 फीसदी की पूर्ति हो पाई थी। पूरे साल में गेहूं खरीद अपने लक्ष्य से लड़खड़ाते हुए दिखाई दी थी। इस साल 133 केंद्रों पर गेहूं खरीद की जा रही है। शासन ने गेहूं नीति तो जारी कर दी थी मगर जिले के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था, अब जाकर मंडल स्तर से एजेंसी वार जिले का लक्ष्य निर्धारित हो गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी ने बताया कि इस बार 78 हजार एमटी गेहूं खरीदा जाएगा।

किस एजेंसी को कितना प्राप्त हुआ लक्ष्य

मार्केटिंग-9000

पीसीएफ-28000

पीसीयू-16000

यूपीएसएस-9000

नेफेड-6500

एनसीसीएफ-3000

मंडी समिति-1800

एफसीआई-4700

आंकड़े मीट्रिक टन में हैं।

फैक्ट फाइल

-133 केंद्रों पर हो रही गेहूं की खरीद।

-1000 एमटी हो चुकी गेहूं की खरीद।

-78 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य शासन से मिला।

-2425 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य है गेहूं का।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।