India-Pakistan Ceasefire Agreement A Step Towards Peace Amidst Terrorism Concerns पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, समझौते को सराहा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndia-Pakistan Ceasefire Agreement A Step Towards Peace Amidst Terrorism Concerns

पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, समझौते को सराहा

Rampur News - भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति हुई है, जिसे कारोबारियों और नेताओं ने सराहा है। भारतीय नेताओं ने इसे आतंकवाद के खिलाफ मजबूत राजनीतिक नेतृत्व और सेना की जीत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, समझौते को सराहा

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के बाद युद्धविराम पर सहमति पर पक्ष और विपक्ष के साथ ही कारोबारियों ने सराहा है। सभी भारतीयों को ,युद्ध एक मजबूरी ओर अंतिम विकल्प होता है। इसे मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, सेना के शौर्य और पराक्रम की जीत बताया है। साथ ही कहा कि भारत ने कह दिया है कि भविष्य में कभी कोई आतंकबादी घटना हुई तो इसे युद्ध माना जायेगा और कार्यवाही होगी। -युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है, लेकिन यदि कोई आतंकी भारत की अस्मिता या भारत के नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ करेगा, तो उसका हाल पाकिस्तान के जैसा होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही साफ कर दिया था। यह हमारे मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, सेना के शौर्य और पराक्रम की जीत है। भारत ने भविष्य के लिए भी आतंकी घटनाओं को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। -आकाश सक्सेना, शहर विधायक -सीजफायर एक सकारात्मक कदम है। पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर की पेशकश की गई थी। लेकिन, यह सीज फायर भारत ने अपनी शर्तों के आधार पर किया है। यदि फिर से भारत में कोई आतंकी हमला होगा, तो उसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा। भारत की तरफ से जोरदार जबाव दिया जाएगा। यह हमारे वीर सैनिकों के शोर्य और पराक्रम की जीत है। -हरीश गंगवार, जिलाध्यक्ष, भाजपा -भारत और पाकिस्तान के बीच भारत की शर्तों पर युद्ध विराम का स्वागत । आशा है कि भारत ने अपने वांटेड दुश्मनों की सूची पाकिस्तान को दे दी होगी, जो इस युद्ध का कारण बने लेकिन कूटनीतिक रूप से यह गोपनीय होगी। -श्रीष गुप्ता, प्रवक्ता, भाजपा -भारत की प्रतिष्ठा, सुरक्षा और गौरव हमारे लिए सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी हर उस प्रयास के साथ है जो देश को शांति, स्थिरता और सम्मान के रास्ते पर आगे ले जाए। -प्रमिल कुमार शर्मा,जिलाध्यक्ष, कांग्रेस -भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा स्वागतयोग्य कदम है। केंद्र सरकार से अपील है कि इस युद्ध विराम को स्थायी शांति की ओर ले जाने वाला अवसर बनाए। -अजय सागर,जिलाध्यक्ष,सपा -दोनों देशों के बीच में बातचीत के द्वारा जो सीज फायर का जो समझौता हुआ है । यह दोनों देशों के द्वारा अच्छा कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं । जिससे दोनों देशों की जनता अमन चैन से रह सकेगी। लेकिन, पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही भारतीय सेना को सलूट करते हैं। जिसने अपना परिक्रम और साहस व वीरता का परिचय दिया। -प्रमोद सागर,जिलाध्यक्ष,बसपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।