बोले पूर्व सैनिक, जरूरत पड़ी तो हम भी दो-दो हाथ करने को तैयार
Rampur News - पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई की गई है, जिससे देश और दुनिया में खुशी का माहौल है। भारतीय सेना ने एक रात में नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया। पूर्व सैनिकों ने सेना के साहस की...

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में पनाह लेकर बैठे आतंकियों पर की गई कार्रवाई की देश और दुनिया में प्रशंसा के साथ ही खुशियां मनाई जा रही हैं। सरहद पर दुश्मन के दांत खट्टे हो रहे हैं और सेना पाक दहशतगर्दों को सही जवाब दे रही है। आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग देश भर में हो रही थी। सरकार और सेना की रणनीति काम आई है और एक ही रात में नौ ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। पूर्व सैनिकों ने हमारी सेना के इस अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा है कि हर स्थिति में हम आतंकवादियों से निपटने को तैयार खड़े हैं।
बोले पूर्व सैनिक पाकिस्तान ने आतंकवाद की नर्सरी तैयार की है। जब तक आतंकवाद की कमर नहीं तोड़ी जाएगी, दहशतगर्द गर्दन उठाते रहेंगे। सेना ने एयर स्ट्राइक करके दिखा दिया कि भारत कुछ भी कर सकता है। -सूबेदार अशोक सिंह पाकिस्तान भारतीय सेना से कई बार मात खा चुका है। सरहद पर वर्तमान में भारतीय सेना दुश्मन के दांत खट्टे कर रही है। आतंकवाद पर कार्रवई करना जरूरी है। पूर्व सैनिक सरकार के साथ खड़े हैं। -युद्धवीर सिंह हवलदार पूर्व सैनिकों के लिए देश सर्वोपरि है। हम देश की सुरक्षा करते आए हैं और मरते दम तक सुरक्षा करते रहेंगे। अगर पाकिस्तान से युद्ध होता है तो पहले तो सरहद पर लगे हमारे सैनिक ही काफी हैं। इसके बाद भी जरूरत पड़ती है तो हम हर परिस्थिति में तैयार हैं। -सूबेदार दर्शन सिंह काहलो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की जा रही जवाबी कार्रवाई से मन बहुत प्रसन्न है। हमारी जरूरत पड़े तो सरकार हमें याद करे। हम पाकिस्तान के साथ युद्ध में सरकार के साथ खड़े हैं। -लेफ्टिनेंट कर्नल प्रताप सिंह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।