मदरसा बोर्ड : पांचवे दिन 94 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे
Rampur News - मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी और आलिम की परीक्षा के पांचवे दिन 478 पंजीकृत छात्रों में से 384 ने परीक्षा दी। यह परीक्षा पांच केंद्रों पर हुई, जिसमें 80.33% उपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने...

मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा के पांचवे दिन पहली पाली में 478 पंजीकृत थे। इनमें 384 ने परीक्षा दी। शुक्रवार को पहली पाली में जनपद के पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें श्री हरि इंटर कॉलेज सदर, चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कॉलेज शाहबाद, डीएबी इंटर कॉलेज बिलासपुर में परीक्षार्थी शामिल रहे। पहली पाली सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुंशी, मौलवी और आलिम की परीक्षा हुई। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पहली पाली में 80.33 प्रतिशत परीक्षा हुई। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा समस्त केंद्रों पर कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।