Nainital Highway Authority Dismantles Illegal Encroachments Amid Police Presence दूसरे दिन छह दुकानों और दस मकानों पर चला एनएचएआई का बुलडोजर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNainital Highway Authority Dismantles Illegal Encroachments Amid Police Presence

दूसरे दिन छह दुकानों और दस मकानों पर चला एनएचएआई का बुलडोजर

Rampur News - नैनीताल हाईवे किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एनएचएआई की टीम और पुलिस बल ने जेसीबी के माध्यम से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन छह दुकानों और दस मकानों पर चला एनएचएआई का बुलडोजर

नैनीताल हाईवे किनारे अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में हाईवे अथॉरिटी ने दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की। पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारियों ने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करा कर पूर्व में एनएचएआई द्वारा अधिगृहीत की गयी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। तहसील सदर के थूनापुर व पत्थरखेड़ा गांव में हाईवे चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई द्वारा जमीन का अधिग्रहण किये जाने व पूर्व में मुआवजा लिये जाने के बाद भी तमाम लोगों ने भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया था तथा पूर्व में बने अपने पक्के मकानों व दुकानों को नहीं हटाया था। कुछ दिन पूर्व एनएचएआई के अधिकारियों ने अधिग्रहीत जमीन में बनी अवैध दुकानों व मकानों के स्वामियों को नोटिस भेजते हुए कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए थे। लेकिन कुछ लोगों ने भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया था। जिस पर गुरुवार को प्रशासनिक व पुलिस टीम के साथ एनएचएआई की टीम ने कोयला, सनैया जट, सनेया सुख व पत्थरखेड़ा में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया था। शुक्रवार को नायब तहसीलदार देवेश पांडे के नेतृत्व में राजस्व व एनएचएआई की टीम ने पत्थरखेड़ा व थूनापुर में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करा दिया। एनएचएआई के साइट इंजीनियर तुषार कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पत्थरखेड़ा व थूनापुर में छह दुकानों व दस पक्के निर्माण से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा कर पूर्व में अधिग्रहीत भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। राजस्व टीम में हल्का लेखपाल अमरीश कुमार व विवेक सिंह राणा मौजूद रहे।

फोर्स और बुलडोजर को देख खुद ही हटाने लगे दुकानों में भरा सामान

भोट। भारी पुलिस बल के साथ राजस्व व एनएचएआई की टीम को तीन बुल्डोजरों के साथ मौके पर पहुंचते ही अवैध कब्जेदारों की विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई और सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में रखा सामान बाहर निकाल लिया। शाम करीब साढे पांच बजे थूनापुर गांव में हाईवे किनारे अधिग्रहीत भूमि में बनी दुकानों में से सभी दुकानादारों ने अपना सामान बाहर निकाल लिया और ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर दूसरे स्थान पर भिजवा दिया। जिसके बाद शाम करीब छह बजे राजस्व व एनएचएआई की टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।