PM Housing Scheme Survey Extended to April 30 in Rampur Over 26 000 Families Identified हर पात्र को मिलेगा घर, 26730 परिवार चिह्नित, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPM Housing Scheme Survey Extended to April 30 in Rampur Over 26 000 Families Identified

हर पात्र को मिलेगा घर, 26730 परिवार चिह्नित

Rampur News - रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सर्वे 30 अप्रैल तक पूरा होगा। 300 से अधिक सर्वेक्षणकर्ताओं ने 26,730 आवास विहीन परिवारों को चिह्नित किया है। केंद्र सरकार इस योजना में 1.20 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 9 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
हर पात्र को मिलेगा घर, 26730 परिवार चिह्नित

रामपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य अब 30 अप्रैल तक पूरा होगा। जिले में 300 से अधिक सर्वेक्षणकर्ताओं के माध्यम से यह सर्वे किया जा रहा है। 26 हजार से अधिक आवास विहीन परिवार चिह्नित किए गए, जिन्होंने सरकार से पीएम आवास की मांग की है। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना में केंद्र सरकार मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये अनुदान देती है। आवास विहीन परिवार चिह्नित करने के लिए सर्वे कार्य 13 जनवरी से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चल रहा है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर्ता प्रधानमंत्री आवास प्लस एप पर सर्वे कर रहे हैं। पहले यह सर्वेक्षण 31 मार्च तक पूरा होना था। जिसको केंद्र सरकार ने अब बढ़ा दिया है। अब 30 अप्रैल तक पीएम आवास के लिए सर्वे का काम किया जाएगा। जिसमें पांच अप्रैल तक जिले में 26730 आवास विहीन परिवार को चिह्नित किया गया है। इसमें 2323 स्व-सर्वेक्षण और 24407 असिस्टंट सर्वे के द्वारा परिवार चिह्नित किए गए हैं। डीआरडीए के परियोजना निदेशक डीएन तिवारी ने बताया कि आवास योजना 2.0 के तहत गांव-गांव सर्वेक्षण का काम चल रहा है। जिसमें केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक सर्वे की तिथि को बढ़ा दिया है।

ब्लाक चिह्नित परिवार

बिलासपुर 5128

चमरौआ 3102

मिलक 4966

सैदनगर 4405

शाहबाद 4293

स्वार 4836

नोट:आंकड़े पांच अप्रैल तक के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।