Ramapur Emerges as Industrial Hub New Projects and Job Opportunities उत्तराखंड के निवेशक ने 29 करोड़ रुपये के एमओयू पर किया साइन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRamapur Emerges as Industrial Hub New Projects and Job Opportunities

उत्तराखंड के निवेशक ने 29 करोड़ रुपये के एमओयू पर किया साइन

Rampur News - डीएम के प्रयासों से रामपुर जल्द प्रमुख औद्योगिक हब बन रहा है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 500 करोड़ के नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 29 करोड़ रुपये का एमओयू एएसआरके इंटरनेशनल के साथ साइन हुआ है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 25 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के निवेशक ने 29 करोड़ रुपये के एमओयू पर किया साइन

डीएम के प्रयासों से रामपुर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। जल्द ही जनपद रामपुर प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में कई नवीन बहुउद्देशीय परियोजनाओं के प्रस्ताव जनपद को प्राप्त हुए हैं, जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 500 करोड़ के नए प्रोजेक्ट जनपद में जमीन पर उतारने का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों और जनपद के औद्योगिक विकास से प्रभावित होकर 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के जिला उधम सिंह नगर के राजेश कुमार जैन की कंपनी एएसआरके इंटरनेशनल के बीच 29 करोड रुपये का एमओयू साइन किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद की तहसील बिलासपुर में एक आधुनिक तकनीक आधारित इंडिविजुअली क्विक फ्रोजन प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जाएगी। यह इकाई क्षेत्रीय कृषि उत्पादों जैसे फल एवं सब्जियों के संरक्षण और मूल्य संवर्धन में सहायक होगी। इसके साथ ही यह परियोजना स्थानीय किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।