बेकाबू बाइक ने साइकिल सवार युवकों को मारी टक्कर
Rampur News - रविवार की शाम दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर कान्हा गोशाला के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तुलाराम और रघुवीर पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार मोहम्मद...

रविवार की देर शाम करीब आठ बजे दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर स्थित कान्हा गोशाला के सामने हुई। बताते हैं कि साइकिल पर जा रहे दो युवकों को अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार बेकाबू बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी साइकिल सवार तुलाराम और रघुवीर पाल गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक सवार मोहम्मद अनस काशीपुर का मझरा, स्वार और खानपुर निवासी मुर्तजा अली के भी चोटें आईं हैं। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी घायलों को स्वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बाइक और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।