Students Protest Over Internal Marks Issues at Raza PG College यूनिवर्सिटी की लापरवाही छात्र-छात्राओं पर पड़ी भारी, ज्ञापन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsStudents Protest Over Internal Marks Issues at Raza PG College

यूनिवर्सिटी की लापरवाही छात्र-छात्राओं पर पड़ी भारी, ज्ञापन

Rampur News - रामपुर के राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने को करिकुलर विषय में बैक और अंग्रेजी विषय के आंतरिक अंकों को न चढ़ाने के खिलाफ प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 7 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
यूनिवर्सिटी की लापरवाही छात्र-छात्राओं पर पड़ी भारी, ज्ञापन

रामपुर। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने को करिकूलर विषय में आने वाली बैक और यूनिवर्सिटी द्वारा अंग्रेजी विषय में आंतरिक अंक न चढ़ाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। बिना अंक चढ़ाए ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया, जिससे परेशान छात्र-छात्राओ ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी को करिकूलर विषय में बैक आ रही है। इस विषय के संबध में न तो कोर्स का पता है और न ही मार्केट में कोई किताब उपलब्ध है। महाविद्यालय में इस विषय की पढ़ाई कालेज में नही कराई जा रही है। बताया कि पिछले वर्षों में भी यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ कक्षाओं के आंतरिक अंकों की सूची विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाने के कारण अंकतालिका में परिणाम घोषित न होने के कारण बच्चों के रिजल्ट में माकर्स पेंडिंग की समस्या उत्पन्न हो गई।

अंग्रेजी विषय में छात्र-छात्राओं के आंतरिक अंक न चढ़ाने और को-केलिकुलर सब्जेक्ट में माकर्स पेंडिग की समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी को पत्र भेजा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

जागृति, प्रचार्या, रजा डिग्री कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।