बरेली से लौट रहे चंदौसी के चचेरे- तहेरे भाइयों की हादसे में मौत
Rampur News - शाहबाद-आंवला मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में चंदौसी के दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। वे बरेली जिले में रिश्तेदार से मिलने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। शवों की पहचान में समय...

शाहबाद। शाहबाद-आंवला मार्ग पर मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में चंदौसी के दो चचेरे- तहेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बरेली जिले में रिश्तेदार का हालचाल जानने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। काफी देर के बाद शवों की शिनाख्त हुई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों की शिनाख्त करने में काफी समय लगा, क्योंकि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शवों के टुकड़े कई जगहों पर बिखर गए थे। पंचनामा भरने के लिए पुलिस को शवों के टुकड़े इकट्ठा करने पड़े। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र अंतर्गत थाना बनियाठेर के गांव बाकरपुर बेहतरी निवासी अशोक (20) पुत्र होरीलाल अपने चचेरे भाई गणेश (18) के साथ बदायूं में अपने फुफेरे भाई के बेटे की शादी में शामिल होने गया था। वहां से दोनों बरेली जिले में पड़ने वाले शिवपुरी गांव में गणेश की बीमार मौसी का हाल जानने पहुंच गए। मंगलवार देर शाम करीब सवा सात बजे दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में शाहबाद-आंवला मार्ग पर भगवंतपुर गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों शव क्षत-विक्षिप्त हालत में सड़क फैले हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को इकट्ठा कर सीएचसी पहुंचाया। मौके पर पंचनामे की कार्रवाई भी की। साथ ही बाइक नंबर के जरिए परिजनों को सूचित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।