Train Stone-Pelting Incident AC Coach Window Shattered on Rajgir to Haridwar Express मुरादाबाद में साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस पर मारा पत्थर, केस दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTrain Stone-Pelting Incident AC Coach Window Shattered on Rajgir to Haridwar Express

मुरादाबाद में साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस पर मारा पत्थर, केस दर्ज

Rampur News - राजगीर से हरिद्वार जा रही साप्ताहिक फेस्टेवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पर रामपुर से मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने पत्थर मारा। इससे एसी कोच का शीशा चटक गया। आरपीएफ ने आरोपी की तलाश शुरू की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 25 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस पर मारा पत्थर, केस दर्ज

राजगीर से हरिद्वार जा रही साप्ताहिक फेस्टेवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पर रामपुर से मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के बीच एसी कोच पर किसी ने पत्थर मार दिया। पत्थर लगने से कोच का शीशा चटक गया। इस बीच यात्री की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने रेलवे लाइन के आसपास आरोपी की तलाश की। इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ने की घटना के 48 घंटे बाद इसी तरह की एक और वारदात सामने आयी है। शनिवार को गाड़ी संख्या 03223 राजगीर से हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन जैसे ही रामपुर बार्डर से निकलकर मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एसी कोच पर एक पत्थर आकर लगा।

जिससे शीशा चटक गया। ट्रेन में सवार यात्री ने इसकी जानकारी स्टाफ को दी। जिसके बाद रामपुर आरपीएफ को कंट्रोल से जानकारी मिली। जानकारी पर रामपुर आरपीएफ मौके पर पहुंची और पटरियों के पास पेट्रोलिंग शुरू कर दी। इस बीच रेलवे पटरियों के पास कोई नहीं मिला। आरपीएफ प्रभारी शिखा मलिक ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर मारने की यह घटना रामपुर-मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर टीम ने जाकर जांच की है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।