आतंकी हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
Rampur News - दयावती मोदी अकादमी में प्रार्थना सभा के दौरान पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने आतंकवाद को मानवता के...

दयावती मोदी अकादमी में गुरूवार को सुबह प्रार्थना सभा में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस दुखद घटना में निर्दोष लोगों की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है। हमें एकजुट होकर शांति और सद्भाव के संदेश को फैलाना होगा। विद्यालय परिवार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और शांति एवं सहिष्णुता की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।