एक देश एक चुनाव,विकसित भारत के लिए सहायक कदम:आकाश सक्सेना
Rampur News - थूनापुर के इंपेक्ट कालेज में भाजपा द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख ने कहा कि बार-बार चुनावों से विकास प्रभावित होता है। सभी...

क्षेत्र के थूनापुर स्थित इंपेक्ट कालेज में मंगलवार को भाजपा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने व युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री सरदार बल्देव सिंह औलख ने कहा कि देश में ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तक बार-बार चुनाव होने से जहां विकास पर प्रभाव पड़ता है,वहीं देश पर बार-बार चुनाव कराने का आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से सरकारी राजस्व और समय की भारी बचत होगी और सरकारी धन की बचत होने से उसे विकास कार्यो में लगाया जा सकेगा।मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव पूरे भारतवर्ष के लिए लाभप्रद है। देश में जब एक चुनाव होगा तो बार-बार होने वाले चुनावों पर होने वाला खर्चा बचेगा साथ ही सभी का कीमती समय बचेगा। वहीं शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को होने वाले फायदे गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में दो लोकसभा चुनावों के बीच, पांच सालों में कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव होते रहते हैं, जिसके कारण बार-बार आचार संहिता लागू होती है।भारत में नगर निगम, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी हर वर्ष कहीं न कहीं होते ही रहते हैं, और बीच-बीच में उपचुनाव भी होते हैं, जो विकास कार्यों को बाधित करते हैं।इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव भारत के हित में हैं और भारत को विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक कदम होगा। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार,डीसीबी चेयरमैन मोहनलाल सैनी,पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी,पूर्व विधायक बीना भारद्वाज,राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी व इंपैक्ट कालेज के चेयरमैन सुल्तान अहमद सैनी ने भी संबोधित किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज लोधी,कृष्ण अवतार लोधी,सुभाष भटनागर,लालता प्रसाद लोधी, कांता प्रसाद लोधी,राजकिशोर सैनी,ओमवीर सैनी ,सरताज अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।