आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग
Saharanpur News - देवबंद नगर में अरशद सिद्दीकी ने खूंखार आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने पत्र भेजकर सीएम और आलाधिकारियों से कहा है कि कुत्ते बच्चों और बड़ों पर हमला कर रहे...

देवबंद नगर में पशु प्रेमी के नाम से प्रसिद्ध अरशद सिद्दीकी ने क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बने खूंखार कुत्तों से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन से मांग की। उन्होंने सीएम समेत जनपद के आलाधिकारियों को पत्र भेज गली मोहल्लों में फिर रहे आवारा कुत्तों को पकड सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को गुहार लगाई। पत्र में बताया कि झुंड बनाकर सड़कों पर घूम रहे कुत्ते छोटे बच्चों और बड़ों को निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं लोग बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। अरशद सिद्दीकी ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
उन्होंने जनहित में नगरवासियों को खूंखार कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।